लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से दिल दहला देने वाली खबर है। एक पिता ने पांच बच्चों के साथ फांसी लगा ली। दो बेटे बाल-बाल बच गए जबकि तीन बेटियों के साथ पिता की मौत हो गई। परिवार में एक साथ चार मौत से इलाके में कोहराम मच गया है। घटना सकरा थाना इलाके नवलपुर मिश्रौलिया गांव की है। सूचना मिलने पर सकरा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है।
मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र के रुपनपट्टी मथुरापुर पंचायत के नवलपुर मिश्रौलिया गांव में सोमवार की सुबह उस समय खलबली मच गई जब एक परिवार में पिता और उनकी तीन बेटियों की आत्महत्या की खबर मिली। जानकारी के मुताबिक रविवार की रात अमरनाथ राम (40)ने अपने तीन बेटियां राधा कुमारी(11),राधिका(9)शिवानी(7) के साथ घर में फांसी लगा ली। अमरनाथ राम ने अपने दो बेटे शिवम कुमार(6) और चन्दन (4) को भी फांसी लगवाया था लेकिन दोनों बच्चे बाल बाल बच गए। शिवम और चंदन ने शोर मचाया तो गांव के लोगों को घटना की जानकारी मिली।
अमरनाथ के बेटे शिवम ने बताया कि रात को पूरे परिवार ने खाने में अंडा का भुजिया और आलू सोयाबीन की सब्जी के साथ चावल खाया था। बेटी ने खाना बनाया था। उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। सभी पांच बच्चों को पिता अकेले पाल रहा था। अहले सुबह पिता ने सबको जगाया। शिवम रात में मोबाइल देख रहा था तो उसे नींद नहीं आयी थी।
जानकारी के अनुसार अमरनाथ ने अपने पांचों बच्चों(तीन बेटी और दो बेटे) के गले में पत्नी की साड़ी से फंदा डालकर ट्रंक पर चढ़ गए और घर की छत से लटका दिया। अमरनाथ ने सभी बच्चों को ट्रंक से कूदने के लिए कहा। बेटियां उसके साथ झटके से कूद गईं। शिवम भी कूद गया लेकिन गला दबने से दर्द हुआ तो उसने फंदा ढीला कर गला बाहर निकाल लिया।उसने चंदन के गले से भी फंदा खोल दिया और बाहर निकल कर शोर मचाने लगा। शिवम ने बताया कि पत्नी की याद में आहत अमरनाथ ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
सकरा थाना पुलिस मौके पर कैंप कर रही है। दोनों बच्चों को पुलिस ने अपनी सुरक्षा में ले लिया है। उनसे घटना को लेकर पुलिस जानकारी जुटा रही है। अमरनाथ ने इतना घातक फैसला क्यों लिया, पुलिस इसे खंगालने में जुट गई है। अमरनाथ के रिश्तेदारों का बुरा हाल है।
