HomeBiharIIT-JEE मेन्स के नतीजे जारी, बिहार के प्रथम को मिला 100 परसेंटाइल

IIT-JEE मेन्स के नतीजे जारी, बिहार के प्रथम को मिला 100 परसेंटाइल

लाइव सिटीज, पटना: जेईई मेन परीक्षा 2024 में शामिल हुए लाखों छात्र छात्राओं का जेईई मेन सेशन 2 रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया हैं. IIT-JEE मेन्स का रिजल्ट बुधवार देर रात जारी किया गया. बिहार के प्रथम कुमार को 100 स्कोर मिला है. प्रथम 33वें स्थान पर हैं. इस बार अब तक का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा 56 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किया. इनमें कर्नाटक की सानवी जैन और दिल्ली की शायना सिन्हा, दो लड़कियां शामिल हैं. पिछली बार 43 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किया था. वहीं, सिर्फ एक छात्रा को 100 परसेंटाइल मिला था.

इस बार 100 परसेंटाइल के क्लब में जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और फीमेल केटेगरी सभी कैंडिडेट शामिल हो पाए हैं. ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 6 टॉपर हैं, दूसरी ओर जनरल कैटेगरी में 40 टॉपर, ओबीसी कैटेगरी में 10, जबकि फीमेल कैटेगरी में दो टॉपर मौजूद है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट jeemain.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

जेईई मेन परीक्षा 13 भाषाओं मे हुई थी. इसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तेलुगु, तमिल और उर्दू शामिल है. वहीं परीक्षा का आयोजन देशभर के 319 शहरों के 571 केंद्रों पर किया गया था. बता दें कि भारत के बाहर 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जिसमें केप टाउन, सिंगापुर, कुआलालंपुर, दोहा, दुबई, मनामा, ओस्लो, लागोस, जकार्ता, वियना, मॉस्को और वॉशिंगटन डीसी शामिल है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments