लाइव सिटीज पटना: साल 2019 में दर्ज ‘मोदी सरनेम’ वाले आपराधिक मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा के मामले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर नरेंद्र मोदी 2024 में जीत गए तो
सब खत्म कर देंगे, नोट से गांधी जी की फोटो भी हटा देंगे. तेजस्वी ने कहा कि ऐसे समय में सभी विरोधी दलों को एकजुट रहने की जरूरत है.
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर डरी हुई है. यही कारण है वह राहुल गांधी सहित विपक्ष को अलग अलग तरीके से परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में सभी विरोधी दलों को एकजुट रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश में अघोषित आपातकाल लागू कर रखा है. यही वजह है कि विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी 2024 के चुनाव में जीत को लेकर कॉन्फिडेंट नही है. इसलिए वे विरोधी दलों के नेताओ पर कार्रवाई करवा रहे हैं. यह कोई पहला मौका नहीं है जब राहुल निशाने पर हों. इसके पहले भी कई अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को इसी तरह केंद्रीय जांच एजेंसियों के सहारे परेशान किया गया है. हाल ही में समजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर कार्रवाई हुई थी. अब राहुल गांधी को निशाना बनाया जा रहा है. यह विपक्ष के खिलाफ मोदी सरकार की कार्रवाई को दर्शाता है.
तेजस्वी ने आगे मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्रीय एजेंसी जिस तरह विपक्ष के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इससे यह मालूम हो रहा है कि बीजेपी डरी हुई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यही हाल रहा तो लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा. भाजपा की सरकार जांच एजेंसियों का दुरूपयोग करके वही संकेत दे रही है. उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर बरसते हुए उसे जनविरोधी और जनता की आवाज उठाने वाले विपक्ष की आवाज को दबाने वाली सरकार कहा.
बता दें कि साल 2019 में दर्ज ‘मोदी सरनेम’ वाले आपराधिक मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है. राहुल गांधी के खिलाफ यह मामला उनकी उस टिप्पणी को लेकर दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि क्यों सभी चोरों का समान उपनाम मोदी ही होता है? इस मामले में जब फैसला सुनाया गया, तब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सूरत जिला न्यायालय में मौजूद रहे. इससे पहले उन्होंने कहा था कि कोई उन्हें जो सजा देगी, वो उन्हें मंजूर होगी. राहुल के इस विवादित बयान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पुरनेश मोदी ने याचिका दायर की थी.