HomeBiharपटना के बाढ़ में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर...

पटना के बाढ़ में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर में 6 की मौत, 5 की हालत गंभीर 

लाइव सिटीज, पटना: पटना में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी. घटना मंगलवार सुबह की है. बख्तियारपुर-बिहारशरीफ फोरलेन पर मानसरोवर पंप के पास ट्रक और स्कॉर्पियों में टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. चीख पुकार सुनकर लोग पहुंचे और आनन फानन में लोगों को गाड़ी से निकालने का काम किए.

इस घटना में 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना के बारे में जानकारी के अनुसार सभी लोग नवादा जिले के नरहट के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार सभी लोग बाढ़ मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे, इसी दौरान यह घटना हुई.

हादसे के बारे में परिजन रामचंद्र यादव ने बताया कि घटना अहले सुबह 3 बजे के आसपास की बतायी जाती है. नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र हमीदपुर बारा गांव निवासी मुकेश कुमार के पुत्र हीरालाल का बाढ़ के उमानाथ में मुंडन संस्कार था. सभी लोग मुंडन समारोह में शामिल होने जा रहे थे. उसी दौरान स्कॉर्पियो चालक को झपकी आयी और हादसा हो गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments