लाइव सिटीज, बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सड़क हादसा हो गया. मिनी बस और दूध टैंकर में भीषण टक्कर हो गयी, जिसमें चार किशोर की मौत हो गई. दर्जनों लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
घटना जिले के बछवाड़ा की बतायी जा रही है. मिनी बस में सवार सभी लोग बारात जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य की. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.