लाइव सिटीज, खगड़िया: सहरसा की ओर से आ रहे शिवाजी बस और उसराहा पुल की ओर से जा रहे 18 चक्का ट्रक के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के बाद शिवाजी बस के उपचालक की मौके पर ही मौत हो गई. जो सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र अंतर्गत धबौली गांव के निवासी थे. मृतक का नाम सुशील कुमार सिंह उर्फ लोहा सिंह है. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 8 घायल हो गए. हादसा बेलदौर थाना क्षेत्र के एन एच 107 पथ के बेला नवाद गांव के समीप हुआ.
बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर के बाद वहां स्थानिय लोग जुट गए और घायलों को बस से बाहर निकाला गया. घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर लाया गया. जहां इलाज कराया जा रहा है. घायलों में से 8 को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया गया.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि इलाज के क्रम में दो व्यक्ति का मौत हो गया, वहीं आठ व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर किया गया. बस-ट्रक के बीच टक्कर के बाद सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. करीब दो घंटे जाम की स्थिति बनी रही. जिससे यात्रियों को आवाजाही करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.