लाइव सिटीज पटना: राहुल गांधी के मोदी सरनेम वाले टिप्पणी मामले पर बीजेपी का कहना है कि यह ओबीसी का अपमान है. भाजपा नेताओं ने एक सुर में कांग्रेस को ओबीसी विरोधी बताना शुरू कर दिया. खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस सियासी हमले की शुरुआत की. इस मामले पर नई सियासत शुरू हो गई है. जदयू के बाद अब जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. पप्पू यादव ने यहां तक कह दिया कि बीजेपी के नज़र में ओबीसी चोर और लुटेरे हैं.
पप्पू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि नीरव मोदी जैन है, ललित मोदी मारवाड़ी, दोनों लुटेरे-चोर को ओबीसी बता रही है बीजेपी. अब बताओ कौन कर रहा ओबीसी समाज का अपमान? बीजेपी के नज़र में ओबीसी चोर और लुटेरे हैं. ओबीसी समाज जगाओ अपना स्वाभिमान, आने वाले सभी चुनावों में बीजेपी को मारो जूते चार, बताओ उसे उसकी औक़ात!
पप्पू यादव ने आगे लिखा है कि देश के तमाम ओबीसी साथी बीजेपी नेताओं पर मुक़दमा करें. वह कह रहे हैं कि नीरव मोदी ललित मोदी ओबीसी है. उनको चोर बताना ओबीसी समाज का अपमान है. बीजेपी ओबीसी समाज की तुलना देश के लुटेरों से कर रही है. बीजेपी वालों के नज़र में ओबीसी चोर हैं. ऐसे नेताओं को मिलकर सबक़ सिखाएं.
वहीं पप्पू यादव ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि BJP ने इस देश के लोकतंत्र को बंधक बना लिया है. 2024 में अगर इसे नेस्तनाबूद न किया तो यह देश और लोकतंत्र अडानी को गिरवी रख देंगे इस ख़तरे के बावजूद जो ड्राइवर सीट के लिए विपक्षी एकता में बाधक बन रहे हैं. उन्हें सचेत करता हूं 2024 के बाद ड्राइवर छोड़ो,खलासी भी न बन पाओगे!अहं छोड़ो.
बता दें कि राहुल गांधी ने चार साल पहले मोदी सरनेम को लेकर जो विवादित बयान दिया था. उसपर नई सियासत शुरू हो गई है. कोर्ट के फैसले के बाद भाजपा नेताओं ने एक सुर में कांग्रेस को ओबीसी विरोधी बताना शुरू कर दिया. खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अपने राजनीतिक लाभ के लिए राहुल ने पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया. इसके जवाब में कांग्रेस ने कहा कि भाजपा हमेशा तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करती है.