HomeBiharपटना में वैलेंटाइन डे पर गाइडलाइन जारी, हेलमेट पहनकर निकलें बाइक सवार,...

पटना में वैलेंटाइन डे पर गाइडलाइन जारी, हेलमेट पहनकर निकलें बाइक सवार, रूट में भी हुआ बदलाव

लाइव सिटीज, पटना: आज वैलेंटाइन डे है इसको देखते हुए पटना में ट्रैफिक पुलिस अलर्ट मोड में है. वैलेंटाइन डे पर पार्कों में युवाओं की भीड़ होती है. कई बार बिना हेलमेट के ही युवा गाड़ी चलाते हैं और पार्कों के आसपास इधर-उधर बाइक लगा देते हैं. कहीं कोई कार लगा देता है. इसको देखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस की ओर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) अजीत कुमार ने बाइक चालकों से हेलमेट लगाने की अपील की है वहीं कार चालकों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की है. रफ ड्राइविंग करने से मना किया गया है. उन्होंने कहा कि बेली रोड पर यातायात का दबाव होने पर डुमरा चौकी से पूरब ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन नहीं होगा.

यहां से सभी वाहनों को हवाई अड्डा की ओर से डायवर्ट कर दिया जाएगा. पुनाईचक यातायात पोस्ट से पश्चिम ऑटो और ई रिक्शा का परिचालन नहीं होगा. यहां से इन वाहनों को बाएं मोड़ते हुए मंगल रोड पर डायवर्ट कर वापस किया जाएगा.

सर्कुलर रोड से आगे इको पार्क की ओर वाहन नहीं जाने दिया जाएगा. हालांकि सरकारी वाहन एवं सरकारी कर्मियों के वाहन के लिए छूट रहेगी. इस प्रकार कर्पूरी गोलंबर से आगे इको पार्क की ओर कोई भी वाहन (सरकारी वाहन एवं कर्मियों के वाहन को छोड़कर) नहीं जाने दिया जाएगा.

चिड़ियाखाना के गेट नंबर एक और राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास कोई भी वाहन सड़क पर पार्क नहीं होगा. कुम्हरार पार्क के पास मुख्य सड़क पर वाहन का पड़ाव वर्जित रहेगा. सभी यातायात पोस्ट पर नियुक्त पदाधिकारी और यातायात पुलिसकर्मी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments