लाइव सिटीज पटना: बिहार के नवादा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. गृह मंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर जाएगी और बीजेपी की सरकार बनेगी. वहीं सासाराम में हिंसा के बाद कार्यक्रम रद्द होने पर अमित शाह ने कहा कि मैंने राज्यपाल को फोन किया तो ललन सिंह बुरा मान गए. वे कहते हैं कि बिहार में क्यों हस्तक्षेप कर रहे हैं. साथ ही गृह मंत्री ने कहा कि अगले दौरे में मैं सासाराम में सभा जरूर करूंगा.
वहीं सासाराम में हिंसा के बाद कार्यक्रम रद्द होने पर अमित शाह ने कहा कि मुझे सासाराम जाना था, वहां सम्राट अशोक की जयंती पर कार्यक्रम होना था, लेकिन दुर्भाग्य है कि वहां लोग मारे जा रहे हैं. गोलियां चल रही हैं. इसलिए वहीं जा सका, मैं वहां की जनता से यहीं से क्षमा मांगता हूं. अगले दौरे में मैं सासाराम में सभा जरूर करूंगा. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बिहार में जल्द ही शांति हो.
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैंने राज्यपाल को फोन किया तो ललन सिंह बुरा मान गए. वे कहते हैं कि बिहार में क्यों हस्तक्षेप कर रहे हैं. सत्ता की भूख ने आपको लालू की गोद में बैठने पर मजबूर कर दिया. हमारी कोई मजबूरी नहीं है. हम जनता के बीच जाएंगे. लोगों को बताएंगे. महागठबंधन की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे.
अमित शाह ने कहा कि नीतीश बाबू को पीएम बनना है, तेजस्वी को सीएम बनना है. इनके बीच बिहार की जनता पिस रही है, लेकिन देश की जनता ने तय किया है कि मोदी को तीसरी बार भी पीएम बनाएंगे. इसलिए लालू जी आप ये भूल जाओ कि नीतीश कुमार आपके बेटे को मुख्यमंत्री बनाएंगे. अमित शाह ने कहा कि लालू के बेटे ने नीतीश को सांप कहा, पलटूराम कहा, लेकिन नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बनने के लिए उनके साथ चले गए.
अमित शाह ने कहा कि मैं बिहार की जनता और ललन बाबू को स्पष्ट कहना चाहता हूं कि चुनाव परिणामों के बाद भी नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद रहेंगे. हमेशा के लिए बंद रहेंगे. इसके पहले भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि 2025 में नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाएंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा समेत कई नेताओं ने सभा को संबोधित किया.