HomeBiharगिरिराज सिंह बोले- अखिलेश यादव हों, अरविंद केजरीवाल हों या राहुल गांधी...

गिरिराज सिंह बोले- अखिलेश यादव हों, अरविंद केजरीवाल हों या राहुल गांधी हो, सबको जनता ने नकार दिया

लाइव सिटीज, पटना: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव की वोटिंग के बाद से सियासी हलचल पूरे उफान पर है. तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया गया है. इसी बीच आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन में शामिल नेता ईवीएम पर सवाल खड़े कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरफ से बीजेपी के नेताओं ने विधानसभा चुनाव में फर्जीवाड़ा किया है उन्हें एक बार फिर कुंभ में जाकर डूबकी लगानी चाहिए.

इस पर बेगूसराय सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वो उनकी हार की खीस है.उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हों, अरविंद केजरीवाल हों या राहुल गांधी, उन्हें जनता ने नकार दिया है. इसलिए ऐसी खीस है और कुछ नहीं है क्योंकि जनता ने उन्हें पहले भी नकारा इस बार भी नकारा है.

वहीं AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जब उन्हें 16 सीटें (दिल्ली विधानसभा चुनाव में) मिलेंगे तभी तो कोई उनके 16 विधायक लेगा. उन्हें 16 सीटें भी नहीं मिलेंगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments