HomeBiharबिहार विधानसभा सत्र का चौथा दिन, नरेंद्र नारायण यादव बने डिप्टी स्पीकर

बिहार विधानसभा सत्र का चौथा दिन, नरेंद्र नारायण यादव बने डिप्टी स्पीकर

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है. पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली, दूसरे दिन प्रेम कुमार सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए, जबकि तीसरे दिन राज्यपाल का अभिभाषण हुआ और पूरक बजट पेश किया गया.

बता दें कि आज जदयू विधायक नरेंद्र नारायण यादव को 18वीं विधानसभा का उपाध्यक्ष पद सौंपा गया है. इससे पहले उन्होंने प्रोटेम स्पीकर की भूमिका भी निभाई थी.

मधेपुरा जिले के आलमगंज विधानसभा से विधायक नरेंद्र नारायण यादव 1995 में पहली बार सदन पहुंचे थे. 2025 में उन्होंने इस सीट से अपनी आठवीं जीत दर्ज की. वे नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्री के रूप में भी काम कर चुके हैं और जदयू के अनुभवी और प्रभावशाली विधायकों में गिने जाते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments