लाइव सिटीज, पटना: तेजस्वी यादव ने एक यूट्यूबर से मारपीट का आरोप लगाया और कथित पीड़ित के साथ दरभंगा के सिंहवाड़ा थाने पहुंचकर मंत्री जीवेश मिश्रा पर एफआईआर दर्ज करवाया था. इसके कुछ घंटे बाद एक नया विवाद सामने आया और उसी थाने में एक महिला ने नेता प्रतिपक्ष व आरजेडी नेता तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के चार नेताओं पर ठगी का मामला दर्ज कराया है
दरअसल दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में रहने वाली गुड़िया देवी ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व विधायक और राजद नेता ऋषि मिश्रा और कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मस्कुर अहमद उस्मानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.
वहीं थाने में दिये आवेदन में सिंहवाड़ा नगर पंचायत वार्ड 7 की रहने वाली गुड़िया देवी नामक महिला ने आरोप लगाया है कि उनसे माई बहिन योजना का फॉर्म भरने के नाम पर 200 रुपये लिए गए. इस योजना में 2500 रुपये का लाभ देने की बात कही गई थी. महिला का कहना है कि फॉर्म भरने के दौरान उनसे आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर भी लिए गए.
महिला ने आरोप लगाया है कि योजना नेताओं के नाम पर चलाई जा रही थी. भोली-भाली महिलाओं को गुमराह कर उनसे पैसे लिए जा रहे हैं. वहीं सिंहवाड़ा थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया की शिकायत के आधार पर तेजस्वी यादव, संजय यादव, ऋषि मिश्रा और मस्कुर अहमद उस्मानी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.