लाइव सिटीज, पटना: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बिहार पुलिस ने राज्य के सभी जिलों के संवेदनशील स्थल के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही, धार्मिक स्थलों, हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, तेल रिफाइनरियों और अन्य महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में हाल ही में आतंकी हमला हुआ, जिसमें कई पर्यटक शहीद हुए. इस घटना के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. बिहार पुलिस ने भी पाकिस्तान समर्थक आतंकी संगठनों की गतिविधियों को देखते हुए राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी करते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से निर्देश जारी किया है. बिहार राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों, जैसे पटना साहिब गुरुद्वारा, महाबोधि मंदिर (बोधगया), पटना का हनुमान मंदिर और अन्य संवेदनशील मंदिर-मस्जिदों पर पुलिस की तैनाती बढ़ाने को कहा है.
पटना जंक्शन, दरभंगा एयरपोर्ट, गया एयरपोर्ट और पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा चौकसी बढ़ाई गई है. यात्रियों की जांच के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात करने को कहा गया है. ऊर्जा संयंत्रों और तेल रिफाइनरियों की सुरक्षा बरौनी रिफाइनरी, बरौनी पाइपलाइन, एनटीपीसी बाढ़ और इंडियन ऑयल टर्मिनल सिपारा जैसे संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत करने को कहा है.