HomeBiharमहागठबंधन की बैठक में सबकुछ हो गया तय, बीजेपी को हराने का...

महागठबंधन की बैठक में सबकुछ हो गया तय, बीजेपी को हराने का प्लान तैयार?, राजद-जदयू ने सब बताया

लाइव सिटीज पटना: राजधानी पटना के बापू सभागार में 12 जून को देशभर के विपक्षी नेताओं की बैठक होगी. जिसमें महागठबंधन के 7 दलों के अलावे एक दर्जन से अधिक पार्टियों के नेता शामिल होंगे. और लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकता की रणनीति पर चर्चा होगी. आरजेडी कार्यालय में आयोजित बैठक के बाद बिहार महागठबंधन दलों के नेताओं ने आज इसकी घोषणा
की है.

साथ ही राज्य से लेकर पंचायत स्तर तक महागठबंधन को-आर्डिनेशन कमेटी बनाने की घोषणा की गई है. इसके साथ ही 15 जून को महागठबंधन प्रखंड स्तर पर केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगा. इसमें बेरोजगार महंगाई के मुद्दे शामिल हैं. बैठक के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि 15 जून से महागठबंधन केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगा. देश की स्थिति बहुत खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है.इसके लिए अब सामूहिक प्रयास होगा.

वहीं जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि 12 जून को पटना में देशभर के विपक्षी नेताओं की बैठक होगी. उमेश के अऩुसार मोदी सरकार के आने से पहले भारत में रोजगार लोगों को ज्यादा मिल रहा था .एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ है सरकार के आने के बाद रोजगार के स्तर में भारी गिरावट हुई है. इन सभी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेंगे. प्रखंड स्तर के बाद हम लोग जिला स्तर पर प्रदर्शन करेंगे.

बता दें कि 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक होने जा रही है. जहां महागठबंधन के 7 दलों के अलावे एक दर्जन से अधिक पार्टियों के नेता शामिल होंगे. पटना में होने जा रही बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत गठबंधन तैयार करने की कोशिश होगी ताकि अधिकांश लोकसभा सीटों पर बीजेपी के खिलाफ विपक्ष का संयुक्त उम्मीदवार उतारकर मजबूत चुनौती दी जा सके. पटना में होने वाली 12 जून को विपक्षी दलों की बैठक में जिन दलों के नेता मौजूद हो सकते हैं, उसमें कांग्रेस, टीएमसी, आप, झारखंड मुक्ति मोर्चा, एनसीपी, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), डीएमके, जेडीयू, आरजेडी, सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई माले शामिल है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments