लाइव सिटीज, गया: बागेश्वर धाम सरकार, पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के माध्यम से यह जानकारी साझा की है कि वे 10 सितंबर से 16 सितंबर तक बिहार के पवित्र तीर्थस्थान गया जी में प्रवास करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान वे धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे और श्रद्धालुओं से भी मुलाकात करेंगे। पंडित जी के आगमन को लेकर गया में भक्तों में उत्साह का माहौल है। बागेश्वर धाम सरकार के इस प्रवास को आध्यात्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पितृपक्ष मेला के दौरान वह अपने शिष्यों के साथ गया आकर त्रिपिंडी श्राद्ध, पिंडदान, तर्पण कराएंगे तथा एकादश भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा. बताया कि उनके पूर्वज भी गया में आकर अपने पितरों का पिंडदान व तर्पण किया था. वर्षों पुराने बही खाता में उनका हस्ताक्षर मौजूद है.
बागेश्वर धाम सरकार का गया में किस स्थान पर एकादश कथा का आयोजन और अपने शिष्यों का पितरों का पिंडदान को कराएंगे यह निर्धारित नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि बोधगया के एक निजी रिसॉर्ट में उनका प्रवास होगा और वहीं श्राद्ध कार्य को पूरा कराएंगे. वर्ष 2024 में भी इसी स्थान पर अपने शिष्यों के साथ कथा सुनाए थे.