लाइव सिटीज, पटना: बिहार डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि शराब माफिया का राजद से कनेक्शन है. बिहार सरकार ने जांच का आदेश दिया है. जो भी इसमें शामिल हैं, ऐसे लोगों का नाम उजागर किया जाएगा.
विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार के गरीबों के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे. पिछली बार घटना हुई थी उस समय राजद से जुड़े लोगों का प्रमाण मिला था. इसके बावजूद तेजस्वी यादव ने गोपालगंज में शराब का धंधा करने वाले को उम्मीदवार बनाया था. शराब माफिया राजद से जुड़े हुए हैं. पिछली बार तेजस्वी यादव छपरा में दौरा कर रहे थे लेकिन पीड़ित से मिलने नहीं गए थे और आज सवाल उठा रहे हैं.
विजय सिन्हा पटना एयरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने छपरा, सिवान और गोपालगंज में हुई मौत के बाद राजद पर निशाना साधा. कहा कि बिहार में अवैध शराब की बिक्री राष्ट्रीय जनता दल से जुड़े लोग कर रहे हैं. कहा कि तेजस्वी यादव कुछ भी कह ले लेकिन जनता ने देखा है कि पिछले चुनाव में गोपालगंज से उन्होंने कैसा उम्मीदवार को खड़ा किया था.