HomeBiharतेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव से मांगी 20 करोड़ की रंगदारी,...

तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव से मांगी 20 करोड़ की रंगदारी, गुहार लगाने थाना पहुंचे सांसद

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में राजनेताओं को धमकी मिलने का सिलसिला जा रही है। नीतीश सरकार के मंत्री संतोष कुमार सिंह के बाद अब राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम के सबसे करीबी सांसद संजय यादव को धमकी मिली है। अपराधियों ने संजय यादव से 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। इतना ही नहीं अपराधियों ने रंदगारी की रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। घटना के बाद सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया। 

इधर, पीड़ित सांसद संजय यादव ने सचिवायल थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि रविवार को कॉल कर किसी ने 20 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। पुलिस से अपील हे कि वह इस मामले को गंभीरता से ले और अपराधियों को गिरफ्तार करे। 

आपको बता दें कि संजय यादव मूल रूप से हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नांगल सिरोही गांव के रहने वाले है। इधर, इस मामले में RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि राज्यसभा सांसद संजय यादव को अंतर्राष्ट्रीय कुख्यात अपराधी जोगिंदर ग्योंग उर्फ़ जोगा डॉन ने विदेशी नंबर से कॉल कर धमकी दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments