HomeBiharIAS प्रत्यय अमृत के नाम पर साइबर ठगी, व्हाट्सएप पर मैसेज और...

IAS प्रत्यय अमृत के नाम पर साइबर ठगी, व्हाट्सएप पर मैसेज और कॉल कर अधिकारियों से मांगे पैसे

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में साइबर अपराध के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य के अंदर कई साइबर अपराधी गिरोह सक्रिय हैं. आम लोगों को तो पहले से ठगा जा रहा था, अब निशाने पर खास लोग भी हैं. बिहार के अपर मुख्य सचिव के नाम पर भी ठगी करने से साइबर क्रिमिनल डरते नहीं हैं. साइबर ठगों ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के नाम पर उनके ही विभाग के अधिकारियों से ठगी का धंधा चला रखा है.

साइबर ठगों के द्वारा प्रत्यय अमृत की तस्वीर के साथ व्हाट्सएप कॉल कर अधिकारियों से पैसे की मांग की जा रही है. 94725363384 मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप पर प्रत्यय अमृत डीपी लगाई गई है. इसी नंबर से व्हाट्सएप कॉल किया जा रहा है. जिस वजह से आईएएस अधिकारी भी चकमा खा जा रहे हैं.

इस बाबत प्रत्यय अमृत ने आर्थिक अपराध इकाई के डीआईजी को पत्र लिखकर शिकायत की है. जिसमें कहा गया है कि उस नंबर से मैसेज कर अधिकारियों से मोटे रकम की डिमांड की जा रही है. वहीं, आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. इंस्पेक्टर संजीव कुमार को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments