लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पटना जंक्शन से ठीक पहले एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया है. बताया जा रहा कि हटिया पूर्णिया एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को हटिया पूर्णिया एक्सप्रेस के आउटर पर पहुंचते ही ट्रेन से एक जोरदार आवाज हुई और ट्रेन अचानक रुक गई. वहीं, जब लोगों ने नीचे उतरकर देखा तो पता लगा कि ट्रेन की दो बोगियों के बीच की कापलिंग टूट गई है.
बताया जा रहा कि ट्रेन झटका देते हुए अचानक रुक गई. इसके बाद यात्रियों में डर का माहौल हो गया. अचानक यात्री ट्रैक पर उतरकर खड़े हो गए. इस बीच थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी की भी स्थिति बनी रही. बाद में जब यात्रियों को पता चला कि बोगी के बीच की कापलिंग टूट गई है.
बता दें कि पटना जंक्शन के आउटर पर पूर्णिया हटिया एक्सप्रेस पर अचानक जोरदार आवाज हुई और ट्रेन रुक गई, जिसके बाद यात्रियों में काफी अफरा तफरी का माहौल हो गया. यात्री जल्दी-जल्दी में रेलवे ट्रैक पर उतर गए.