लाइव सिटीज, पटना: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करने की हर संभव प्रयास कर रही है. प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ-साथ खुद राहुल गांधी की भी सक्रियता बढ़ गई है. जनवरी और फरवरी में उन्होंने बिहार का दौरा किया था, अब तीसरी बार वह बिहार आ रहे हैं. पटना में उनका कार्यक्रम होगा. इसको लेकर पार्टी की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.
कांग्रेस के प्रभारी सचिव सुशील कुमार पासी ने पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अगले महीने बिहार आएंगे. उन्होंने कहा कि 7 अप्रैल को राहुल गांधी पटना में आयोजित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे.
राहुल गांधी इस साल पिछले तीन महीने में तीसरी बार बिहार आएंगे. सबसे पहले 18 जनवरी को वह बिहार दौरे पर आए थे. पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित किया था. उसके बाद 5 फरवरी को जगलाल चौधरी के जयंती समारोह में भी हिस्सा लिया था. 18 जनवरी को जब आए थे, तब राबड़ी आवास पर जाकर लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. हालांकि 5 फरवरी को लालू परिवार से बिना मिले ही वह दिल्ली लौट गए थे.