HomeBiharसीएम नीतीश ने मधुबनी को दी 1000 करोड़ रुपए की सौगात, मिथिला...

सीएम नीतीश ने मधुबनी को दी 1000 करोड़ रुपए की सौगात, मिथिला हाट का किया दौरा

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा कर रहे हैं. इसके तहत वह अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं. इस यात्रा के दूसरे चरण के तहत मुख्यमंत्री रविवार को खुटौना प्रखंड के दुर्गीपट्टी हेलीकॉप्टर से पहुंचे. जहां वे विभिन्न निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण किया और 139 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर करीब 1000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात दी.

प्रगति यात्रा के तय कार्यक्रमों के अनुसार विदेश्वर स्थान के समीप निरीक्षण करने के बाद जिसके बाद सीएम अररिया संग्राम स्थित मिथिला हाट मुख्यमंत्री ने दौरा किया. इसके बाद वे मधुबनी में उच्च अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा बैठक किये. इसके साथ सीएम आंगनबाड़ी केंद्र, हर घर नल जल योजना, पक्की नली गली योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट एवं विभिन्न विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया.

इसके बाद उच्च माध्यमिक विद्यालय दुर्गापट्टी में रेन वाटर हार्वेस्टिंग योजना, अमृत सरोवर के सौंदर्यीकरण योजना एवं मनरेगा योजना के तहत नव निर्मित पार्क योजना का निरीक्षण और उद्घाटन किया. उसके बाद सीएम नीतीश कुमार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गीपट्टी से दुर्गीपट्टी पंचायत भवन के निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन और डब्ल्यूपीयू का निरीक्षण कर सीएम नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से सुक्की के लिए रवाना हो गए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments