लाइव सिटीज, पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता एवं फिल्म निर्देशक मनोज कुमार के निधन पर शोक एवं दुख व्यक्त किया है. मनोज कुमार ने अंतिम सांस ली. सीएम नीतीश के साथ बीजेपी के नेताओं ने भी उनके निधन पर दुख जताया है.
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि मनोज कुमार हिंदी फिल्मों के एक प्रसिद्ध और लोकप्रिय अभिनेता के साथ-साथ फिल्म निर्देशक भी थे. उन्हें भारतीय फिल्मों के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. मनोज कुमार को 1992 में पद्म श्री सम्मान से भी सम्मानित किया गया था. उनके निधन से फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.