HomeBiharपटना में कार्यकर्ताओं के साथ रंगो में सराबोर नजर आए चिराग पासवान,...

पटना में कार्यकर्ताओं के साथ रंगो में सराबोर नजर आए चिराग पासवान, कहा- इससे बड़ी होली तो अगले साल होगी

लाइव सिटीज, पटना: होली का त्योहार दो दिन बाद 14 मार्च को है, लेकिन उससे पहले पटना में सियासी होली जोरों पर है और सभी जगहों पर होली मिलन की जा रही है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के पार्टी कार्यालय में होली मिलन समारोह मनाया गया, जिसमें पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम में पूर्व सांसद राम कृपाल यादव भी पहुंचे थे.

चिराग पासवान ने भरे मंच से कार्यकर्ताओं को कहा कि इस बार की होली तो बहुत खास है, क्योंकि काफी अरसे बाद हम उस घर में होली मना रहे हैं, जहां हमारे पिता हमारे नेता रामविलास पासवान होली मनाते थे

कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इस मौके पर चिराग पासवान ने भी होली के रंग में खूब रंग गए. युवा केंद्रीय मंत्री होली के रंगो में सराबोर नजर आए. इस समारोह में चिराग पासवान की मां भी मौजूद रहीं.

उनहोंने कहा कि कुछ समय के लिए ये रुक गया था, लेकिन इस बार हम लोग होली उस घर में मना रहे हैं तो काफी खुशी है. चिराग पासवान ने कहा कि इस होली से भी दुगनी खुशी अगले साल की होली में होगी.चिराग पासवान ने कहा कि अगले साल एनडीए की सरकार बनेगी और हमारे कई विधायक जीत कर आएंगे उनके साथ हम लोग होली मनाएंगे, तो इस बार से बड़ी होली अगले साल होगी. वहीं कार्यकर्ताओं में भी काफी उमंग देखा गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments