लाइव सिटीज, पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीट बंटवारे के तहत एलजेपीआर को देवली सीट मिली है. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने दीपक तंवर वाल्मीकि को वहां से अपना उम्मीदवार बनाया है. चिराग ने कहा कि हमारी कोशिश सभी 70 सीटों पर एनडीए को जीत दिलाना है. देवली सीट पर दीपक का सामना आम आदमी पार्टी के प्रेम कुमार चौहान और कांग्रेस के राजेश चौहान से होगा.
चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए के साथ मिलकर लोजपा रामविलास दिल्ली में विधानसभा का चुनाव लड़ रही है. सीट बंटवारे के तहत भारतीय जनता पार्टी ने हमें देवली सीट दी है. इस सीट से दीपर तंवर वाल्मीकि को प्रत्याशी बनाने पर पार्टी ने सहमति दी है. न केवल देवली बल्कि सभी 70 सीटों पर गठबंधन को जीत दिलाना हमारा लक्ष्य होगा.
वहीं, शुक्रवार को देवली विधानसभा क्षेत्र से एलजेपीआर प्रत्याशी दीपक तंवर ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान जमुई सांसद अरुण भारती ने दावा किया कि भ्रष्टाचार और कुशासन से त्रस्त दिल्ली अब परिवर्तन के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन एनडीए के साथ है. इस बार विकास की नई गाथा लिखी जाएगी