HomeBiharसभी दलों के सांसदों को विदेश भेजेगी केंद्र सरकार, 'ऑपरेशन सिंदूर' पर...

सभी दलों के सांसदों को विदेश भेजेगी केंद्र सरकार, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर रखेंगे भारत का पक्ष

लाइव सिटीज, पटना: भारत सरकार अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना पक्ष मजबूती से रखने की रणनीति पर काम कर रही है। इसके तहत केंद्र सरकार ने सभी राजनीतिक दलों के सांसदों को पांच देशों के दौरे पर भेजने का निर्णय लिया है। 22 मई से शुरू होने वाले इस विशेष अभियान में 5-6 सांसदों वाले 8 दल अलग-अलग देशों की यात्रा पर निकलेंगे, जहां वे स्थानीय सरकारों और आम जनता को आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई और रुख से अवगत कराएंगे।

सूत्रों के मुताबिक, इन प्रतिनिधिमंडलों की अगुवाई अलग-अलग दलों के वरिष्ठ सांसद करेंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता शशि थरूर और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भी इसमें अहम भूमिका दी जा सकती है।

इन दौरों के दौरान सांसदों के साथ विदेश मंत्रालय का एक अधिकारी और एक सरकारी प्रतिनिधि भी मौजूद रहेगा। ये प्रतिनिधिमंडल अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका, कतर और यूएई की यात्रा करेगा, और वहां भारत-पाक तनाव, पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की स्थिति को स्पष्ट करेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments