लाइव सिटीज, पटना: भारतीय चुनाव आयोग ने आज महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ ही बिहार के चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया. ये चार सीटें हैं – रामगढ़ , तरारी , बेलागंज और इमामगंज. इन विधानसभा सीटों से 2020 में चुने गये एमएलए सुधाकर सिंह, सुदामा प्रसाद, सुरेंद्र यादव और जीतन राम मांझी पिछले लोकसभा चुनाव में बक्सर, आरा, जहानाबाद और गया से सांसद चुने गये.
सूत्रों से खबर आ रही है कि बिहार में होने वाले उपचुनाव में रामगढ़ और तरारी सीट बीजेपी के खाते में जाएगी. वहीं बेलागंज से जदयू और इमामगंज सीट से जीतन राम मांझी की पार्टी हम(से.) के उम्मीदवार एनडीए के तरफ से मैदान में होंगे. चारों विधानसभा सीट पर उपचुनाव के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. इनमें से तीन सीटों पर महागठबंधन, जबकि एक पर राजग का कब्जा था.
उप चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. मत पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को होगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है. उसके बाद 13 नवंबर को मतदान होगाऔर मतगणना 23 नवंबर को होगी.