HomeBiharPACS अध्यक्ष के लिए उपचुनाव का ऐलान, 30 जनवरी को मतदान, इस...

PACS अध्यक्ष के लिए उपचुनाव का ऐलान, 30 जनवरी को मतदान, इस वजह से रद्द हुआ था इलेक्शन

लाइव सिटीज, पटना: 30 जनवरी को पटना जिले के धनरूआ प्रखंड के सतपरसा पंचायत में एक बार फिर से पैक्स अध्यक्ष के लिए उपचुनाव होगा. बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को चुनाव की तिथि की अधिसूचना जारी कर दी है. 30 को वोट डाले जाएंगे और उसी दिन शाम को मतगणना होगी.

दरअसल 10 अक्टूबर 2024 को ही पटना जिले के सतपरसा पंचायत में भी मतदान होना था लेकिन कुछ कारणों से 22 नवंबर 2024 को चुनाव स्थगित करने का फैसला लिया गया था. निर्वाचन स्थगत के पूर्व नामांकन और स्क्रूटनी की प्रक्रिया भी संपन्न हो चुकी थी. ऐसे मे अब एक बार फिर से चुनाव की नई तिथी की घोषणा की गई है.

30 जनवरी 2024 को सुबह 7 से 4:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे. उसी दिन वोटों की भी गिनती होगी. इसके अलावे सतपरसा पैक्स के मतदाताओं के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार, माइकिंग, ढोल पिटवाकर और सरकारी भवनों पर इश्तेहार चिपकाकर जानकारी देनी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments