लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए राहत भरी खबर है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम घटाए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 19 KG वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में ₹99.75 की कमी आई है, जिसके बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्सियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹1,680 हो गई है.
सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. एलपीजी सिलेंडर की कीमतें आज (1 अगस्त 2023) से लागू हो गई हैं. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने अपनी वेबसाइट पर नए दाम अपडेट कर दिए गए हैं.
आपको बता दें कि सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के रेट ₹1895.50 से कम होकर ₹1802.50 हो गए हैं. चेन्नई में 19 किलो वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के दाम पहले ₹1945.00 थे लेकिन अब ₹1852.50 हो गए हैं. आर्थिक राजधानी मुंबई में ₹1733.50 से घटकर ₹1640 हो गए हैं. चेन्नई में 19 किलो वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ₹1945.00 रुपये से घटकर ₹1852.50 रुपये हो गई