HomeBiharपटना में बमबाजी, दरभंगा हाउस परिसर में धमाका, लक्ष्मी नारायण की गाड़ी...

पटना में बमबाजी, दरभंगा हाउस परिसर में धमाका, लक्ष्मी नारायण की गाड़ी पर हमला

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी की घटना हुई है. बताया जा रहा है कि यहां छात्रों के दो गुटों में झड़प हुई, उसी दौरान बमबाजी की घटना घटी है. बम के धमाके से यूनिवर्सिटी का दरभंगा हाउस परिसर गूंज उठा.

पूरी घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के दरभंगा हाउस परिसर की है, जहां बदमाशों ने संस्कृति विभाग के एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण के गाड़ी पर बम से हमला किया है. घटना के बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. बम मारने की घटना परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

बमबाजी में प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण का गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, बमबाजी की सूचना मिलते ही मौके पर पीरबहोर थाने पुलिस के साथ टाउन एएसपी दीक्षा भी पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments