लाइव सिटीज, बगहा: बगहा के गंडक नदी में एक बड़ा नाव हादसा हुआ. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के गोडियापट्टी के पास हुई. 20 सवारियों से भरी नाव पत्थर में टकराने के कारण दो हिस्से में बंट गई. जिस कारण नाव में सवार लोग गंडक नदी में डूबने लगे, लेकिन स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की तत्परता से सभी सवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.
बताया जाता है कि नाव अग्रवाल वाटिका घाट से गंडक नदी के दूसरे किनारे की ओर जा रही थी. कुहासे के कारण साफ नजर नहीं और नाव का नियंत्रण बिगड़ गया और नदी किनारे के पास एक बड़े पत्थर से टकरा गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि नाव दो हिस्सों में टूट गई. पत्थर से नाव टकराते हीं तेज आवाज के साथ दो टुकड़ों में बंट गई और मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
बताया जाता है कि पत्थर से टकराने के बाद नाव में सवार लोग गंडक नदी में डूबने लगे. हालांकि नदी का किनारा होने के कारण सभी लोग तैरकर बाहर निकल गए. किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. नदी किनारे मौजूद गोताखोरों और ग्रामीणों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. अगर यह हादसा नदी के बीच धार में हुआ होता, तो घने कोहरे के कारण बचाव कार्य में भारी मुश्किलें आ सकती थीं और कई लोग डूब सकते थे.