HomeBiharपटना में 7 मई को 7 बजे से होगी ब्लैक आउट मॉक...

पटना में 7 मई को 7 बजे से होगी ब्लैक आउट मॉक ड्रिल, डीएम चंद्रशेखर का ऐलान

लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बुधवार (07 मई) को शाम 7:00 बजे से 7:10 तक ब्लैक आउट कर मॉक ड्रिल की जाएगी.  अगर किसी के घर में आपातकाल स्थिति है तो लाइट जलाएं, लेकिन खिड़की पर मोटा कपड़ा लगाएं. शाम 6 बजकर 58 मिनट में सायरन बजेगा. ये सायरन 2 मिनट बजेगा. सायरन बजने के बाद ब्लैक आउट होगा. दोबारा सायरन 7 बजकर 10 मिनट पर बजेगा

डीएम चंद्रशेखर ने कहा कि पटना में कुल 80 जगहों पर सायरन बजेगा. सड़क पर गाड़ियो को भी इस दौरान रुककर लाइट ऑफ करना है. एम्बुलेंस को छूट है.

पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और पटना वरीय पुलिस अधीक्षक आकाश कुमार ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. गृह मंत्रालय भारत सरकार के जरिए सिविल डिफेंस के अंतर्गत 244 जिले हैं, जहां पर ये करना है. 7 तारीख को पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, पटना और बेगूसराय में मॉक ड्रिल होगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments