लाइव सिटीज पटना: बिहार में अभी से ही लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारी तेज हो गई है. तमाम पार्टियां लोकसभा चुनाव को लेकर दावे करने में लगी है. इस बीच बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता भाजपा से ऊब चुकी है. आगामी लोकसभा चुनाव में उनका बिहार से खाता भी नहीं खुलेगा. इससे पहले महागठबंधन के कई नेता इस तरह का दावा कर चुके हैं.
बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज ने कहा कि बिहार के विकास के मुद्दे पर भाजपा ने आज तक कुछ नहीं किया है. चाहे वह विशेष राज्य का दर्जा का मामला हो या अन्य किसी प्रकार की मांग. भाजपा सिर्फ धार्मिक और जातीय उन्माद फैलाकर देश और राज्य की जनता को बरगला कर रखना चाहती है. लेकिन इस बार बिहार में भाजपा की कोई दाल नहीं गलेगी.
वहीं महागठबंधन की रैली को लेकर मंत्री जयंत राज ने कहा कि महागठबंधन के द्वारा 25 फरवरी को पूर्णिया में आयोजित रैली बेहद सफल रैली होगी. भाजपा के नेता कुछ भी बोले लेकिन जनता उन्हें जवाब देगी. जयंत राज ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुलाकात पर कहा कि विपक्षी दलों के नेता समय-समय पर एक दूसरे से मिलते रहते हैं और राजनीतिक और गौर राजनीतिक बातचीत होती है. वही प्रशांत किशोर के दावों पर उन्होंने कहा कि वे सिर्फ रणनीतिकार हैं, चुनाव में काम करना और चुनाव लड़ना दोनों अलग-अलग मामला है.