लाइव सिटीज, पटना: भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता रहे बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जी के जयंती के अवसर पर 05 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित सेवा पखवारा के तहत कल भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर एक दिवसीय महिला एवं पुरुष थ्रो बॉल प्रतियोगिता का आयोजन करेगी।
उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने कहा कि श्रद्धेय सुशील कुमार मोदी जी बिहार भाजपा के वरीय नेता थे और लंबे समय तक बिहार के उप मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने समाज हित में कार्य किया और समाज के सभी वर्ग के लोगों के लिए सदैव समर्पित रहे है इसी लिए कल भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ कल वीर कुंवर सिंह स्टेडियम हार्डिंग पार्क पटना एक दिवसीय महिला एवं पुरुष चैंपियनशिप का आयोजन करेगी जिसमें 3 महिला टीम बिहार रेड, बिहार ग्रीन और बिहार ऑरेंज शामिल होंगी।
वहीं पुरुष की 3 टीम बिहार नॉर्थ, बिहार साउथ और बिहार वेस्ट टीम हिस्सा लेंगे एवं समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल, बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार एवं श्रद्धेय सुशील मोदी जयंती पखवारे के संयोजक संजय गुप्ता शामिल होंगे एवं खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे ।