HomeBiharBJP बोली-अब किसी भी हाल में नीतीश से समझौता नहीं, जवाब में...

BJP बोली-अब किसी भी हाल में नीतीश से समझौता नहीं, जवाब में CM ने कहा-हमें बीजेपी से कोई मतलब नहीं

लाइव सिटीज पटना: बीजेपी ने आज एक बड़ा फैसला लिया. बीजेपी अब किसी भी हालत में नीतीश कुमार के साथ नहीं जाएगी. भाजपा ने अपनी प्रदेश कार्यसमिति में प्रस्ताव पारित कर ये फैसला लिया कि अब आगे किसी सूरत में नीतीश कुमार से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने भी इस फैसले पर सहमति जतायी है. वहीं बीजेपी के फैसले के सवाल पर सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं है. हालांकि सीएम ने साफ कर दिया कि वे बीजेपी के साथ तो जा नहीं रहें हैं. इसलिए बीजेपी से कोई मतलब नही है.

दरअसल नीतीश कुमार से गठबंधन को लेकर बीजेपी आलाकमान ने बड़ा निर्णय लिया है. अब बीजेपी किसी भी हालत में नीतीश कुमार के साथ नहीं जाएगी. दरभंगा में आयोजित भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े ने आलाकमान के फैसले से यहां के नेताओं को अवगत कराया. बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने इसको लेकर प्रस्ताव पेश किया. विनोद तावड़े ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने ये तय किया है कि भविष्य में अब किसी सूरत में नीतीश कुमार के साथ कोई तालमेल नहीं किया जायेगा.

वहीं बैठक संपन्न होने के बाद दरभंगा में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार पेंडूलम की तरह घूमते रहतें हैं. और उनके लगातार गठबंधन बदलते रहने की चर्चा होते रहती है. इसलिए बीजेपी नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि किसी भी हालत में अब बीजेपी नीतीश कुमार के साथ नहीं जाएगी. इसका फैसला केन्द्रीय आलाकमान ने कर लिया है. इसके साथ ही संजय जायसवाल ने कहा बीजेपी का लोकसभा चुनाव में बिहार में 38 सीट जीतने का लक्ष्य है. बिहार की जनता मोदी को चाहती है.

बता दें कि दरभंगा में दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक आज खत्म हुई है, जिसमें बिहार प्रभारी ने केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर एक राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया था जिसमें नीतीश कुमार से किसी तरह का समझौता आने वाले दिनों में नहीं करने का प्रस्ताव रखा गया था जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया है. बिहार भाजपा के नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ रहने से बिहार में पार्टी को सिर्फ नुकसान हुआ. नीतीश कुमार के खिलाफ जनाक्रोश का खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ रहा था. नीतीश से अलग होने के बाद बीजेपी औऱ मजबूत हुई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments