HomeBiharBJP के नेताओं को आलोचना बर्दाश्त नहीं होती, खुद से नहीं दबा...

BJP के नेताओं को आलोचना बर्दाश्त नहीं होती, खुद से नहीं दबा पाएंगे तो प्रशासनिक अमले का प्रयोग करेंगे, JDU का हमला

लाइव सिटीज पटना: राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में 100 से ज्यादा प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. इसको लेकर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. अब JDU ने भी इस पर हमला बोल दिया है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने बीजेपी के नेताओं की जमकर आलोचना की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए जाने वाले मामले में जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि चरित्र हनन किसी का नहीं करना चाहिए. लेकिन हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है कि किसी भी मामले में हम अपना विरोध दर्ज करते हैं. जनमानस भी विरोध कर सकता है और संगठन भी और इसके कई दृष्टांत देखने को मिलते हैं. बिहार में भी पोस्टर वार आसानी से देखने को मिलता रहा है.

जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि कई बार कौन लोग पोस्टर लगाते हैं यह पता भी नहीं चलता है, लेकिन जिस प्रकार से दिल्ली में कार्रवाई की जा रही है साफ है ये लोग अपनी आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. जब सही तथ्य इनके सामने रखा जाता है तब भी सुनने के लिए तैयार नहीं होते हैं. मतलब साफ है लोकतंत्र में कोई इनका विरोध करेगा तो उसे दबाने की कोशिश करेंगे. खुद से नहीं दबा पाएंगे तो प्रशासनिक अमले का प्रयोग करेंगे.

जदयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि हम लोग भी तो लगातार यही बात कहते रहे हैं. लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की आजादी सभी को है और सब की बात सुननी चाहिए. हालांकि उसकी मर्यादा होनी चाहिए कभी भी सीमाओं को लांघना नहीं चाहिए. बता दें कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कई पोस्टर लगाए गए हैं जिसे पुलिस ने आपत्तिजनक माना है और उसके बाद ही कार्रवाई की गई है. इसे लेकर पुलिस ने अभी तक 6 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है. वहीं इस मामले में 100 से ज्यादा प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments