HomeBiharस्पाइसजेट विमान से टकराया पक्षी, दिल्ली से शिलांग जा रही फ्लाइट की...

स्पाइसजेट विमान से टकराया पक्षी, दिल्ली से शिलांग जा रही फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

लाइव सिटीज, पटना: पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा विमान हादसा टल गया. दिल्ली से शिलांग के लिए उड़ान भरी फ्लाइट में अचानक खराबी आ गयी. पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी. इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली

जानकारी के अनुसार विमान संख्या SG2950 में कुल 80 सवार थे. दिल्ली से शिलांग के लिए सुबह 07:03 को उड़ान भरी थी. 10:05 में शिलांग में लैंडिंग का समय था. इसी बीच आसमान में ही फ्लाइट में खराबी आ गयी. इसके बाद पटना एटीसी से बात कर पायलट ने विमान को इमरजेंसी की इमजेंसी लैंडिंग करायी.

बताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान विमान से पक्षी टकरा गया. इस कारण आगे का टर्बोफैन क्षतिग्रस्त हो गया था. इससे विंड शील्ड भी बुरी तरह टूट गया था. यह घटना तब हुई जब पटना एयरपोर्ट से 1 किमी की दूरी पर विमान था. पायलट ने काफी सूझबूझ से यात्रियों की रक्षा की और फ्लाइट को सुरक्षित लैंड करायी.

ओएजी फ्लाइट व्यू ने अपने बेवसाइट पर फ्लाइट की जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि स्पाइसजेट फ्लाइट 2950 जो दिल्ली से शिलांग जाती है, उसे रद्द कर दिया गया है. पटना एयरपोर्ट से दूसरी फ्लाइट से यात्रियों को शिलांग के लिए भेजा जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments