HomeBiharट्रक से टक्कर के बाद बाइक की टंकी ब्लास्ट, आग में जिंदा...

ट्रक से टक्कर के बाद बाइक की टंकी ब्लास्ट, आग में जिंदा जले दो युवक, तीसरे की हालत नाजुक

लाइव सिटीज, गया: गया में दो युवक जिंदा जल गए. बताया जा रहा है कि ट्रक के धक्के के बाद बाइक की टंकी में ब्लास्ट हुआ और उसके बाद उसमें आग लग गई. आग से बाइक सवार दो युवक जिंदा जल गए. दोनों की मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. चिंताजनक स्थिति में उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना जिले के अतरी थाना क्षेत्र की है.

जानकारी के अनुसार अतरी थाना क्षेत्र के टेउसा-मानपुर मुख्य सड़क पर सीढ़ शिवाला के पास देर रात एक ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी. ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक की टंकी फट गई और उसमें आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि बाइक सवार तीनों युवक चपेट में आ गए. इस घटना में दो युवकों की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई. वहीं तीसरे युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गए. वहीं, इस तरह की घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल की ओर दौड़ी. बाइक की टंकी में विस्फोट और आग लगने से काफी देर तक दहशत का माहौल बना रहा. ग्रामीण जब तक कुछ कर पाते दो युवकों की आग की चपेट में आने के कारण बुरी तरह से झुलसने से मौत हो गई थी. वहीं, तीसरे की हालत नाजुक बनी हुई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments