HomeBiharBihar Top 5 News: गोडसे पर बवाल, सम्राट का दिमाग ख़राब, चाचा-भतीजे...

Bihar Top 5 News: गोडसे पर बवाल, सम्राट का दिमाग ख़राब, चाचा-भतीजे की लड़ाई, जदयू का मोदी पर आरोप

लाइव सिटीज पटना: JDU ने कहा-अग्निवीर के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहा केंद्र, बिहार सरकार दे रही 60 साल की नौकरी. गांधी के हत्यारे गोडसे को गिरिराज सिंह ने बताया भारत का सपूत.चाचा-भतीजे की लड़ाई में सांसद वीणा देवी की एंट्री, पशुपति पारस और चिराग पासवान को दे डाली सलाह. सम्राट चौधरी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, नीरज कुमार बोले-पगड़ी से माथा गरम हो जाता है और नीरज कुमार बोले- बापू का हत्यारा देश का नहीं BJP का सपूत. आगे पढ़िए बिहार की टॉप-5 न्यूज़.

1.JDU ने कहा-अग्निवीर के नाम पर फर्जीवाड़ा कर रहा केंद्र, बिहार सरकार दे रही 60 साल की नौकरी

जदयू प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा और प्रदेश महिला प्रवक्ता अनुप्रिया ने बीजेपी पर नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया है…दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि देश की रक्षा में लगे अग्निवीरों को बीजेपी की सरकार महज चार साल की नौकरी देती है… वहीं बिहार में नागरिकों की सुरक्षा में लगे बिहार पुलिस के जवानों को राज्य सरकार 60 साल की पूरी नौकरी देती है… उन्हें सम्मानित नौकरी के साथ-साथ एक तय वेतनमान भी दिया जाता है…प्रवक्ताओं ने कहा कि सीमा की रक्षा करने वाले अग्निवीरों में से कुछ को छोड़कर बाकियों को दोबारा बेरोजगारी की दलदल में धकेल दिया जाता है…

2.गांधी के हत्यारे गोडसे को गिरिराज सिंह ने बताया भारत का सपूत

महाराष्ट्र से शुरू हुए औरंगजेब और गोडसे को लेकर विवादित बयानबाजी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी कूद पड़े हैं… इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने छत्तीसगढ़ में एक विवादास्पद बयान दे दिया…उन्होंने अपने बयान में महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की वकालत कर दी…गिरिराज ने कहा कि जो लोग खुद को बाबर और औरंगजेब की औलाद कहलाने में खुशी महसूस करते हैं, वे भारत माता के सच्चे पुत्र नहीं हो सकते हैं…उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में जब भाजपा की सरकार आएगी तो धर्मांतरण को लेकर कड़ा कानून बनाएगी…उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का हत्यारा मुगल शासक बाबर और औरंगजेब की तरह आक्रमणकारी नहीं था…

3.चाचा-भतीजे की लड़ाई में सांसद वीणा देवी की एंट्री, पशुपति पारस और चिराग पासवान को दे डाली सलाह

बिहार के हाजीपुर सीट को लेकर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच राजनीतिक लड़ाई शुरू हो गई है. चाचा और भतीजा दोनों इस सीट पर अपना दावा ठोक रहे हैं. अब इस मामले में वैशाली लोकसभा से सांसद वीणा देवी की एंट्री हो गई है. वीणा देवी ने शनिवार को बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आपसी लड़ाई को इगो ना बनाएं और दोनों एक साथ हो जाएं हम लोगों का यही विचार है. सांसद वीणा देवी ने चाचा और भतीजे को एकजुट हो जाने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि परिवार में अक्सर लड़ाई- झगड़ा होता रहता है. यह पारिवारिक मामला है. इस मामले का हल चाचा -भतीजा मिलकर निकालेंगे.

4.सम्राट चौधरी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, नीरज कुमार बोले-पगड़ी से माथा गरम हो जाता है

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के विवादित बयान से घमासान मचा हुआ है. सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना आतंकी ओसामा बिन लादेन से कर दी है. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना गजनी के आमिर खान से की है. इसको लेकर जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सम्राट चौधरी पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलना गजनी और राहुल गांधी की लादेन से करने पर उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. सम्राट चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जनता दल यूनाइटेड के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि सम्राट चौधरी पर ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है. नीरज कुमार ने कहा कि अभी गर्मी भी काफी ज्यादा है और वह 24 घंटे पगड़ी बांधे रहते हैं. पगड़ी से माथा गर्म हो जाता है तो अनाप-शनाप बोलते रहते हैं.

5.नीरज कुमार बोले- बापू का हत्यारा देश का नहीं BJP का सपूत

नाथूराम गोडसे को देश का सपूत बताने वाले गिरिराज सिंह पर जेडीयू ने बड़ा अटैक किया है…इस दौरान जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि गोडसे को कोई भारत मां का सपूत कह देगा तो वह हिंदुस्तान के माथे पर कलंक है…जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर दी वह भारत का सपूत कैसे हो सकता है…जब गोडसे देश का सपूत हो सकता है तो क्या वीरप्पन, चंबल के डकैत, गुडें और अपराधी भी भारत माता के सपूत हैं? गोडसे भाजपा का सपूत हो सकता है लेकिन जो राष्ट्रपिता की हत्या कर दे वह भारत मां का सपूत नहीं हो सकता है…राष्ट्रपिता के हत्यारे का महिमा मंडित किया जाना राजनीति के कुसंस्कार को दर्शाता है…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments