HomeBiharBihar Top-5 News: नीतीश-तेजस्वी को झटका, नहीं बनी बात, बागेश्वर बाबा डरपोक...

Bihar Top-5 News: नीतीश-तेजस्वी को झटका, नहीं बनी बात, बागेश्वर बाबा डरपोक और देशद्रोही, शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, बड़ी कार्रवाई

लाइव सिटीज पटना: जातीय गणना पर बिहार सरकार को हाईकोर्ट से लगा बड़ा झटका. नीतीश से मिलने के बाद बोले नवीन पटनायक, नहीं हुई गठबंधन पर चर्चा. नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली नहीं बदलेगी, शिक्षा मंत्री बोले. तेजप्रताप यादव ने बाबा बागेश्वर को डरपोक और देशद्रोही बता दिया और मंत्री मदन सहनी की बड़ी कार्रवाई, DPO समेत दर्जन भर CDPO निलंबित..आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़.

आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़

1.जातीय गणना पर सरकार को हाईकोर्ट से झटका, जल्द सुनवाई की मांग वाली याचिका खारिज

बिहार में जातीय गणना पर जल्द सुनवाई की मांग को पटना हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है…. सरकार ने मामले में जल्द सुनवाई की मांग की थी….अब 3 जुलाई को ही इस मामले में सुनवाई होगी….दो दिन पहले बिहार सरकार की तरफ से एडवोकेट जनरल पी के शाही ने इस पर जल्द सुनवाई करने की गुहार लगाई थी…. उन्होंने कहा था कि सुनवाई जल्द हो ताकि जातीय गणना और आर्थिक सर्वेक्षण कराया जा सके….बता दें कि हाईकोर्ट ने 4 मई को जाति आधारित गणना पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी.. इसी बीच जल्द सुनवाई के लिए बिहार सरकार ने मांग की थी..

2.नीतीश से मिलने के बाद बोले नवीन पटनायक, नहीं हुई गठबंधन पर चर्चा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भुवनेश्वर में ओडिशा के CM नवीन पटनायक से मुलाकात की…मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ने इस पर विराम लगा दिया.… दोनों ने एक ही बात कही कि हमारा रिश्ता पुराना है… ये मुलाकात किसी गठबंधन को लेकर नहीं हुई….वहीं इस मुलाकात के बाद ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के दौरान किसी तरह के गठबंधन पर चर्चा नहीं हुई है… इस दौरान नीतीश के साथ जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और संजय झा भी मौजूद रहे….वहीं नीतीश कुमार पटना पहुंच गए हैं

3.शिक्षक नियमावली में नहीं होगा बदलाव’, शिक्षा मंत्री ने दिया स्पष्ट जवाब

बिहार में शिक्षक नियमावली को लेकर शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शिक्षक नियमावली में कोई संशोधन नहीं होगा. यह बिहार की शिक्षा व्यवस्था के हित में है. जिनको जो विरोध दर्ज करना है, कर सकते हैं. बता दें कि जबसे बिहार में शिक्षक नियमावली जारी हुई है, तब से शिक्षक अभ्यर्थी के अवाला विपक्ष के नेता इसका विरोध कर रहे हैं… विपक्ष के नेता इसमें संशोधन करने की मांग कर रहे हैं… इसके लिए कई प्रदर्शन भी हुए. इसी संसोधन को लेकर शिक्षा मंत्री ने जबाव दे दिया है. उन्होंने कहा कि इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. मंत्री ने विरोध में खड़े संगठन और संस्थानों से समर्थन करने की अपील की

4.तेजप्रताप ने बाबा बागेश्वर को डरपोक और देशद्रोही बताया, बोले- उनके लोग हमसे माफी मांग रहे

बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के विरोध में एक बार फिर बिहार के मंत्री तेजप्रताप यादव खुलकर सामने आ गये हैं…. तेजप्रताप ने धीरेंद्र शास्त्री को डरपोक और देशद्रोही तक कह दिया….उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम से लोग आकर हमसे माफी मांग रहे हैं….इसका वीडियो मेरे पास है…इस वीडियो को हम जल्द रिलीज करेंगे… बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने इससे पहले भी धीरेंद्र शास्त्री को कड़े शब्दों में यह चेतावनी दी थी कि धीरेंद्र शास्त्री बिहार में एकता की बात करेंगे तो उनका स्वागत करेंगे और वो यहां आकर हिंदू-मुस्लिम करेंगे तो फिर उनकी खैर नहीं….

5.मंत्री मदन सहनी की बड़ी कार्रवाई, DPO समेत दर्जन भर CDPO को किया निलंबित

DPO समेत दर्जन भर CDPO को समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने निलंबित कर दिया है… इसको लेकर मंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों की नियमित जांच पड़ताल की जाती है और कई अधिकारियों पर गाज गिरती रहती है…समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि अब विभागीय जांच के बाद मुंगेर की DPO पर बड़ी कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वंदना पांडे के ऊपर कई मामलों में अनियमितता के आरोप हैं. इस कार्रवाई पर समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मुख्यालय से टीम भेजकर जांच करवाते रहते हैं, जिससे आंगनबाड़ी केंद्र सुचारू ढंग से चल सके.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments