HomeBiharBihar Top 5 News: लालू से मिले पप्पू यादव, सम्राट चौधरी उत्तेजना...

Bihar Top 5 News: लालू से मिले पप्पू यादव, सम्राट चौधरी उत्तेजना में, RJD का दावा, बीजेपी का धरना

लाइव सिटीज पटना: अचानक लालू यादव से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, कहा-अभिभावक से मुलाकात के बाद मेरे अंदर आंतरिक ऊर्जा का संचार हुआ. ललन सिंह बोले- नरेंद्र मोदी जब से आए हैं तब से तानाशाही का भाव झलकता है. RJD का दावा, इस बार 100 सीट पर सिमट जाएगी बीजेपी, जनता ने बना लिया मन. मदन सहनी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- सम्राट चौधरी उत्तेजना में हैं, उन्हें समझने की जरूरत है. नए संसद भवन के विरोध पर बिहार बीजेपी ने विधानसभा में दिया धरना और बीजेपी विधायक के खिलाफ आरजेडी नेता ने दर्ज कराया केस, अपहरण और मारपीट का लगाया आरोप. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़

1.अचानक लालू यादव से मिलने पहुंचे पप्पू यादव, कहा-अभिभावक से मुलाकात के बाद मेरे अंदर आंतरिक ऊर्जा का संचार हुआ

पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की है. पप्पू यादव शुक्रवार को पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंचे, जहां उन्होंने लालू यादव से मिलकर उनका हाल जाना. आरजेडी सुप्रीमो इन दिनों पटना में हैं, वह हाल ही में दिल्ली से लौटे हैं. पप्पू यादव से खुद लालू यादव से मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है. लालू यादव से मुलाकात को लेकर पप्पू यादव ने लिखा है कि गरीब के मसीहा परम आदरणीय अपने अभिभावक लालू प्रसाद यादव जी से अभी पटना आवास पर आत्मीय मुलाकात हुई. इस दौरान हमने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी ने हमें पिता का स्नेह दिया, इससे मैं अभिभूत हूं. इस बार भी उनसे मुलाकात के बाद मेरे अंदर आंतरिक ऊर्जा का संचार हुआ. उम्मीद करता हूं ऐसे ही पुत्रवत स्नेह आगे भी मिलता रहे.

2.ललन सिंह बोले- नरेंद्र मोदी जब से आए हैं तब से तानाशाही का भाव झलकता है

देश की नई संसद के उद्घाटन समारोह को लेकर आरजेडी-जदयू समेत देशभर की 19 सियासी दलों ने संयुक्त रूप से बहिष्कार करने का फैसला किया है…इस बीच जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बार फिर से कहा है कि राष्ट्रपति के हाथों संसद भवन का उद्घाटन नहीं करवाना गलत है… इस दौरान ललन सिंह ने कहा कि जब भाजपा में अटल और आडवाणी जी थे तो यह पार्टी दूसरी पार्टी थी… ये लोग लोकतंत्र में विश्वास करते थे और अपने सहयोगी के प्रति सम्मान का भाव रखते थे… लेकिन जब से इस पार्टी में नरेंद्र मोदी आए हैं तब से तानाशाही का भाव झलकता है… भाजपा अहंकार में डूबी हुई है… आज देश की कोई भी एक ऐसी संस्था नहीं है जो निष्पक्ष तरीके से काम करें…

3.RJD का दावा, इस बार 100 सीट पर सिमट जाएगी बीजेपी, जनता ने बना लिया मन

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं… इस बीच राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी अगले लोकसभा चुनाव में 100 सीट पर सिमट जाएगी… इसके लिए जनता ने मन बना लिया है… गृह मंत्री अमित शाह के 300 सीट जीतने के दावे पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता निराश नहीं हों, यही सोचकर अमित शाह ऐसा बयान दे रहे हैं…उन्हें भी पता है कि होना क्या है… मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि अमित शाह हिमाचल में जीत का दावा किया फेल हुए, कर्नाटक में दावा किया फेल हुए…. इस बार भी उनका दावा फेल होगा…

4.मदन सहनी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- सम्राट चौधरी उत्तेजना में हैं, उन्हें समझने की जरूरत है

बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी आज मुजफ्फरपुर पहुंचे… इस दौरान उन्होंने भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर जमकर निशाना साधा… उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी ज्यादा उत्तेजना में है… उन्हें पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए.. तब बोलना चाहिए… साथ ही मदन सहनी ने नए संसद भवन को लेकर भी टिप्पणी की…उन्होंने कहा कि नए संसद भवन के बनने पर हम लोग को कोई आपत्ति नहीं है…संसद भवन भारतीय जनता पार्टी या प्रधानमंत्री के निजी कोष से नहीं बना है… जनता के पैसों से बना है और उस पर सबका हक है.. महामहिम राष्ट्रपति को सम्मानपूर्वक उसमें जगह मिलनी चाहिए…

5.नए संसद भवन के विरोध पर बिहार बीजेपी ने विधानसभा में दिया धरना
एंकर- नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर पूरे देश में राजनीति गर्म है…राजद-जदयू के विरोध के बाद भारतीय जनता पार्टी के तमाम विधायक और एमएलसी आज बिहार विधान मंडल के परिसर में धरना प्रदर्शन किए…भाजपा के नेता विधान मंडल में घूम-घूमकर उन जगहों के शीलापट्ट दिखाते रहे, जहां राज्यपाल की जगह मुख्यमंत्री का नाम है… इस दौरान बीजेपी ने पूछा कि बिहार विधानसभा के एक्सटेंशन भवन का उद्धाटन नीतीश कुमार ने क्यों किया, राज्यपाल से क्यों नहीं करवाया… बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में लोकतंत्र की हत्या हो रही है… नीतीश सरकार दोहरी नीति से चल रही है.. हमने आज दिखाया है कि कई शिलापट्टों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम है, राज्यपाल का नहीं…

6.बीजेपी विधायक के खिलाफ आरजेडी नेता ने दर्ज कराया केस, अपहरण और मारपीट का लगाया आरोप

मुजफ्फरपुर में आरजेडी नेता तुलसी राय ने बीजेपी विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं…आरजेडी नेता ने बीजेपी विधायक पर अपहरण का संगीन आरोप लगाते हुए मारपीट करने की बात कही है… आरजेडी नेता तुलसी राय ने मजिस्ट्रेट कोर्ट में बीजेपी विधायक समेत आधा दर्ज लोगों के खिलाफ नामजद और करीब एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है… दरअसल, साहेबगंज के बीजेपी विधायक राजू सिंह पर आरजेडी नेता तुलसी राय ने अपहरण कर उनकी पिटाई का आरोप लगाया है.. पारू थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में एक तिलक समारोह के दौरान बीजेपी विधायक राजू सिंह और राजद नेता तुलसी राय दोनों शामिल हुए थे, जहां से निकलने के बाद विवाद शुरू हो गया…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments