HomeBiharBihar Top 5 News: उद्धव ठाकरे से मुलाकात, तेजस्वी का दावा, पुलिस...

Bihar Top 5 News: उद्धव ठाकरे से मुलाकात, तेजस्वी का दावा, पुलिस वालों पर भड़के नीतीश, CM पर बरसे सम्राट, BJP का हमला

लाइव सिटीज पटना: CM नीतीश की विपक्षी एकता की एक और पहल, बिहार विधानपरिषद अध्यक्ष ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात. हाईकोर्ट के फैसले पर तेजस्वी यादव बोले-जातिगत गणना आज नहीं तो कल होकर रहेगी.बीजेपी बोली, चाचा-भतीजा की नाकामी के कारण जातीय गणना पर लगी रोक. पुलिस वालों पर भड़के नीतीश कुमार, बोले- हम कभी भी किसी भी ऑफिस में आ जायेंगे और नीतीश के सवाल पर सम्राट चौधरी का जवाब, उस वक्त मुख्यमंत्री पैदा भी नहीं हुए होंगे. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़

आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़

1.CM नीतीश की विपक्षी एकता की एक और पहल, बिहार विधानपरिषद अध्यक्ष ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 के आम चुनावों को लेकर लगातार विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हुए हैं. भाजपा से नाता तोड़ने के बाद से ही वे एक ऐसे समीकरण की तलाश कर रहे हैं जहां सभी गैर एडीए दलों को एक साथ ले आया जा सके.
अपनी इसी कोशिश के तहत उन्होंने कई क्षेत्रीय दलों के नेताओं और मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं. अपनी इसी कोशिश के तहत उन्होंने बिहार के विधान परिषद अध्यक्ष देवेश चंद्र ठाकुर को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने के लिए भेजा है. उद्धव ठाकरे के आवास पर हुई इस मुलाकात में महाष्ट्र के एमएलसी कपिल पाटिल भी मौजूद रहे. दोनों के बीच वर्तमान राष्ट्रीय राजनीति में विपक्षी दलों की भूमिका और उनके बीच बेहतर समन्वय को लेकर चर्चा हुई है.

2.जातिगत गणना पर बोले तेजस्वी, आज नहीं तो कल होकर रहेगी

पटना हाईकोर्ट द्वारा जातीय गणना के फैसले पर रोक के बाद राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार जाति आधारित सर्वे कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है और इसे कराएगी… उन्होंने कहा कि गरीबी, बेरोजगारी हटाने और जनकल्याणकारी नीतियां बनाने के लिए सरकारों को वैज्ञानिक आंकड़ों की जरूरत होती है…. इसके लिए ही हमारी सरकार सभी जातियों और वर्गों को सम्मिलित कर जाति आधारित सर्वे करवा रही है… ये बात सभी को पता है… ये जातीय जनगणना नहीं है… ये कास्ट बेस सर्वे है…तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोग जाति आधारित सर्वे पर रोक लगने से खुशी मना रहे हैं… ये दोहरे चरित्र के लोग हैं…

3.बीजेपी बोली, चाचा-भतीजा की नाकामी के कारण जातीय गणना पर लगी रोक

जातीय जनगणना पर रोक के बाद बीजेपी सरकार पर हमलावर है…. जातीय गणना पर तत्काल रोक लगाये जाने के हाईकोर्ट के आदेश का बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने स्वागत किया है…. वहीं बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश सरकार की नाकामी के कारण बिहार में जातीय जनगणना नहीं हो पा रही है…सम्राट ने कहा है कि बिहार सरकार जातीय गणना के मामले में कोर्ट में ठोस जवाब तक नहीं दे पाई…. सरकार को कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए सारी चीजों को सबूत पेश करना चाहिए था….. नीतीश कुमार की सरकार ठीक ढंग से कोई भी काम नहीं कर पा रही है….

4.पुलिस वालों पर भड़के नीतीश कुमार, बोले- हम कभी भी किसी भी ऑफिस में आ जायेंगे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पुलिस वालों की क्लास ले ली… उन्होंने कहा कि मुझे सूचना मिली है कि पदाधिकारी लोग कार्यालय की जगह अपने आवास पर रहते हैं और मोबाइल से काम करते हैं… ध्यान रखिए आगे से ऐसा हुआ तो हम कभी भी कहीं किसी भी ऑफिस में आ जायेंगे, नहीं रहिएगा तो समझ लीजिए कार्रवाई हो जाएगी… इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुलिस अधिकारियों को लैंड लाइन के जरिए अपने अधीनस्थों पर नजर रखने की सलाह दी… ताकि ऑफिस में बैठ कर समस्या का निदान कर सकें…. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज विशेष सुरक्षा दल केंद्र का उद्घाटन करने पहुंते थे, जिसमें उन्होंने ये सारी बाते कही…

5.नीतीश के सवाल पर सम्राट चौधरी का जवाब, उस वक्त मुख्यमंत्री पैदा भी नहीं हुए होंगे

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपने पिता पर नीतीश कुमार के द्वारा दिए गए बयान को लेकर करारा जवाब दिया है… इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि जब नीतीश कुमार पैदा नहीं हुए थे, तब मेरे पिताजी देश के लिए लड़ रहे थे… मेरे पिताजी देश के योद्धा रहे हैं… मैं एक हफ्ते में पूरा कैलेंडर जारी करूंगा… नीतीश बाबू ने कितनी पार्टियां बदली है…सम्राट ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री बिहार को लूट रहे हैं… अपनी पार्टी का झोला भर रहे हैं…बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने पटना में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवालों पर सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह राजद, जेडीयू के बाद बीजेपी में गया है… पूछिएगा उनके पिता को राजनीति में कौन लेकर आया है…

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments