लाइव सिटीज पटना: UPSC टॉपर बनीं पटना की इशिता किशोर, रैंक वन पर लगातार दूसरी बार बिहार का कब्जा. खड़गे और केजरीवाल से मुलाकात के बाद पटना लौटे सीएम नीतीश, विपक्षी दलों की बैठक की तिथि का ऐलान जल्द. प्रशांत किशोर पर जेडीयू का पलटवार, वह राजनीति में अभी किशोर हैं. लोहिया और जयप्रकाश को याद कर CM नीतीश पर जमकर बरसे विजय सिन्हा और अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, पटना हाईकोर्ट में परिवाद दायर. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़
1.UPSC टॉपर बनीं पटना की इशिता किशोर, रैंक वन पर लगातार दूसरी बार बिहार का कब्जा
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं.. इसमें बिहार की इशिता किशोर ने टॉप किया है… इशिता किशोर राज्य के पटना जिले की रहने वाली हैं… इनका ननिहाल गर्दनीबाग तो दादी का घर पटना सिटी है… इशिता का एक भाई और एक बहन है…वहीं बक्सर जिले की गरिमा लोहिया ने दूसरी रैंक हासिल किया है.. इन्होंने बक्सर से ही प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण कर दिल्ली से ग्रेजुएशन किया… 2015 में पिता का निधन हो गया था… सोशल मीडिया से मोटिवेशन मिलने के बाद इन्होंने सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी शुरू किया…इस बार सिविल सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट में टॉप 4 में महिलाओं ने बाजी मारी है…
2.खड़गे और केजरीवाल से मुलाकात के बाद पटना लौटे सीएम नीतीश, विपक्षी दलों की बैठक की तिथि का ऐलान जल्द
खड़गे और केजरीवाल से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार आज पटना लौटे आएं हैं… जिसके बाद विपक्षी दलों की बैठक की तिथि का जल्द ऐलान किया जाएगा…बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते दो दिनों से दिल्ली दौरे पर थे, जहां उन्होंने विपक्षी एकता को लेकर अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की…सीएम नीतीश कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने बेंगलुरु गए थे… इसके बाद वहीं से सीधे दिल्ली चले गए… इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी उनके साथ रहे…
3.प्रशांत किशोर पर जेडीयू का पलटवार, वह राजनीति में अभी किशोर हैं
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर जमकर हमला बोला है… इस दौरान नीरज कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर राजनीति में किशोर हैं… वो अभी नवोदित खिलाड़ी हैं…उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के राज में माफिया तंत्र संभव नहीं है…नीतीश कुमार माफियाओं का कानूनी कमर तोड़ते हैं, वह जेल में कराहता है… जो राजनीति के व्यावसायिक माफिया थे, जो देश के अंदर अपनी भूमिका का दावा करते थे, वो राह-राह भटक रहे हैं… साथ ही नीरज कुमार ने कहा कि विश्वासघात की वजह से जरूर जेडीयू विधायकों की संख्या 45 हो गई है, लेकिन नीतीश कुमार का व्यक्तित्व इतना बड़ा है कि अभी विपक्षी एकता के केंद्र बिंदु बने हुए हैं…
4.लोहिया और जयप्रकाश को याद कर CM नीतीश पर जमकर बरसे विजय सिन्हा
सीएम नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इन दिनों काफी एक्टिव हैं… इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आज को नीतीश कुमार को आडे़ हाथों लिया…विजय सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं ने बिहार को सिद्धांत विहीन राजनीति और भ्रष्टाचारियों के मिलन का अखाड़ा बना दिया है… महागठबंधन के नेताओं ने आपसी सहमति से अवसरवाद को अंगीकार कर लोहिया और जयप्रकाश के आदर्शों के विपरीत सत्ता हासिल करने के जुगाड़ में लग गए हैं… जनादेश का अपमान कर अपराध और भ्रष्टाचार के पोषकों के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं… देश की गद्दी के फिराक में इनका बिहार की गद्दी भी जाना तय है…
5.अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, पटना हाईकोर्ट में परिवाद दायर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘अनपढ़’ कहना भारी पड़ गया है… अब इस मामले पर दिल्ली के सीएम की मुश्किलें बढ़ गई है…पटना के कोर्ट में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया गया है… मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के यहां दायर परिवाद पत्र में 332, 500 और 505 आईपीसी की धाराएं लगाई गई है… इस पर अगली सुनवाई 25 मई को होगी… पटना हाइकोर्ट के अधिवक्ता रवि भूषण प्रसाद वर्मा ने ये परिवाद पत्र दायर किया है… बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी को अनपढ़ कहने को लेकर अरविंद केजरीवाल पर कई दूसरे मामले भी दर्ज हैं…