HomeBiharबिहार पुलिस दिवस: DGP आरएस भट्टी का संदेश, कोई भी समस्या होने...

बिहार पुलिस दिवस: DGP आरएस भट्टी का संदेश, कोई भी समस्या होने पर ऐसे करें संपर्क, पुलिस घर-घर जाएगी

लाइव सिटीज पटना: प्रत्येक वर्ष 27 फरवरी को बिहार पुलिस दिवस मनाया जाता है. इसको लेकर बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि बिहार पुलिस बाइक रैली निकालेगी और हर गांव हर शहर जाकर लोगों की समस्या सुनेगी. डीजीपी ने कहा कि बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर हमारा मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक से सम्पर्क करना है.

डीजीपी ने कहा कि इसको ध्यान में रखते हुए हम जन केन्द्रित अभियान ‘जन जन की ओर बढ़ते कदम’ प्रारंभ कर रहे हैं. इसी दिशा में बिहार पुलिस के द्वारा “जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली” का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली में राज्य के प्रत्येक थाना से मोटरसाइकिल रैली निकाली जायेगी, जो राज्य के लगभग 46,000 गांवों तथा वार्डों में चरणवार पहुंचेगी.

डीजीपी आरएस भट्टी ने कहा कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत हम आम जन से मिलकर संवाद करेंगे, उनकी समस्याओं को जानेंगे, पुलिस के प्रति उनकी अपेक्षाओं को समझेंगे, उनसे सुझाव प्राप्त करेंगे. मोटर साइकिल रैली के क्रम में पुलिस कर्मियों के द्वारा एक पर्णिका वितरित की जाएगी. जिसमें आम जनों के लिए आवश्यक जानकारी अंकित है.

बिहार पुलिस आपकी सेवा में

सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कार्य दिवस को थाना से लेकर पुलिस मुख्यालय के पदाधिकारी आम जन की शिकायत निराकरण के लिए उपलब्ध है.

24 घंटे कार्यरत सेवा, डायल 112 पर आपराधिक घटना, दुर्घटना, आगजनी, मेडिकल इमरजेंसी आदि से संबंधित शिकायत दर्ज कर राज्य भर में सहायता
प्राप्त कर सकते हैं. अपनी शिकायत हम ईमेल policehelpline-bih@gov.in पर भी भेज सकते हैं.

महिलाएं निसंकोच थाना में पहुंचकर महिला हेल्प डेस्क से सहायता प्राप्त कर सकती है.

प्रत्येक शनिवार को राज्य के सभी थानों में भूमि-विवाद से संबंधित शिकायत निपटारे के लिए थानाध्यक्ष तथा अंचलाधकारी मिलकर बैठक
करते हैं, जहां आप अपनी शिकायत रख समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

बिहार में मद्यपान निषेध है तथा पूर्ण नशाबंदी लागू है. इसकी सूचना 15545 पर हमें दें. आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी.

साइबर अपराध जैसे-मोबाइल फ़ोन से ठगी, एटीएम फ्रॉड आदि की शिकायत हेल्पलाइन नं॰ 1930 या cybercrime.gov.in पर दर्ज कर
सहायता प्राप्त कर सकते हैं.

प्राथमिकी की प्रति थाना से एवं बिहार पुलिस के वेबसाईट police.bihar.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं.

पुलिस से संपर्क सूत्र
आपातकालीन नं॰ 112 एवं ईमेल
policehelpline-bih@gov.in
मद्य निषेध हेल्पलाइन नं॰ 15545
साइबर क्राइम हेल्पलाइननं॰ 1930
साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments