HomeBiharबिहार सरकार का युवाओं के लिए रोजगार का प्लान तैयार, डिप्टी CM...

बिहार सरकार का युवाओं के लिए रोजगार का प्लान तैयार, डिप्टी CM तेजस्वी ने जता दिए इरादे

लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कैबिनेट ने 1 लाख 78 हजार 26 शिक्षकों की भर्ती पर मुहर लगा दी है. ऐसे में 1.78 लाख शिक्षकों की भर्ती प्रकिया इस माह के अंत या जून के पहले माह मे शुरू होने की संभावना है. इस बीच सरकार के इस फैसले पर बिहार के डिप्टी सीएम ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है. और बाकी बचे पदों का सृजन और प्रक्रिया जारी है.

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि केंद्र अथवा किस राज्य में एक दिन में एक ही कैबिनेट में क्रमश: 1.78 लाख एवं 75 हजार नौकरियों को मंजूरी देकर बहाली प्रक्रिया शुरू की है? बिहार सरकार ने विगत महीनों में हजारों नियुक्ति पत्र वितरित करने के साथ-साथ 2.70 लाख से अधिक पदों की नियुक्ति को मंजूरी दी है. बाकी बचे पदों का सृजन और प्रक्रिया जारी है. स्पष्ट इरादे..पूरे होते वादे.

बता दें कि कैबिनेट की मुहर लगने के बाद बिहार में 1.78 लाख शिक्षकों की भर्ती प्रकिया इस माह के अंत या जून के पहले माह मे शुरू होने की संभावना है. आरक्षण रोस्टर किल्यर होने के बाद बिषयवार रिक्तियों की संख्या शिक्षा विभाग द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग(bpsc)को भेजी जाएगी और उसके बाद बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगी.

बतातें चलें कि नीतीश कैबिनेट ने जिन 1 लाख 78 हजार 26 शिक्षकों की भर्ती पर मुहर लगाई है. इनके वेतन भुगतन पर सरकार को कुल 10623 करोड़ 45 लाख सालाना खर्च होंगे. इन शिक्षकों को मूल वेतन के साथ ही डीए,एचआरए,सीटीए,मेडिकल और पेंशन फंड की भी सुविधा मिलेगी. सरकारी फैसले के अनुसार पहली से पांचवी तक के शिक्षकों की ग्रास सैलेरी 44130 रूपये बनेगी जबकि उनके हाथ में 40630 रूपये मिलेगें,वहीं 6-8 वर्ग के शिक्षकों की ग्रास सैलेरी 49050 और नेट सैलेरी 45130 रूपये,9 से 10 वीं के शिक्षकों की ग्रास सैलेरी 53970 और नेट सैलेरी 49630,तथा 11 वीं से 12 वीं के शिक्षकों की ग्रास सैलेरी 55610 एवं नेट सैलेरी 51130 रूपये होगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments