लाइव सिटीज, पटना: केंद्र सरकार की ओर से बिहार को 10 नए आईएएस अधिकारी आवंटित किये गये हैं. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी की गई है. वहीं बिहार मूल के 12 अधिकारियों को अन्य राज्यों में तैनाती दी गई है.
2024 में यूपीएससी से चयनित 179 भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को कैडर आवंटित किया गया है. इसी में से बिहार को 10 आईएएस अधिकारी मिले हैं. जिससे बिहार में आईएएस अधिकारियों की कमी में राहत मिलेगी. केंद्र सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार मूल के 12 आईएएस अधिकारियों को दूसरे राज्य में कैडर दिया गया है.
बिहार में जिन भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को कैडर आवंटित किया गया है, उसमें झारखंड के सौरभ सिन्हा जिनका ऑल इंडिया रैंकिंग 43 वां है. मध्य प्रदेश के फरखंडा कुरैशी जिनका रैंक 60वां है. वहीं बिहार की कुमुद मिश्रा जिनका रैंक 62वां है. उत्तराखंड की केतन शुक्ला जिनका रैंक 66वां है वो शामिल हैं.
दिल्ली की कल्पना रावत जिनका रैंक 67वां है, इसके साथ 82वां रैंक वाले दिल्ली के प्रिंस राज, 68वीं रैंक वाले राजस्थान के नितेश गोयल, 133वीं रैंक वाले राजस्थान के अमित मीणा और 178 वीं रैंक रखने वाले दीपक कुमार को बिहार कैडर आवंटित किया गया है.
बिहार मूल के भारतीय प्रशासनिक सेवा के जिन 12 अधिकारियों को दूसरे राज्यों में तैनाती की गई है उसमें ऑल इंडिया 13वीं रैंक वाले हेमंत और 17वीं रैंक वाली संस्कृति त्रिवेदी को उत्तर प्रदेश, 32 वीं रैंक वाली शोभिता पाठक को महाराष्ट्र, 75वां रैंक वाले रित्विक मेहता को झारखंड, 98 वां रैंक वाले ऋतिक रंजन को केरल शामिल है.
