लाइव सिटीज, पटना: नीतीश सरकार ने बड़े पैमाने पर डॉक्टरों के तबादले किये हैं. अधिसूचना भी जारी कर दी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए अधिसूचना में तीन जिलों में नए सिविल सर्जन सहित 360 चिकित्सकों के तबादले और पदस्थापन किये गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से राज्य के मेडिकल कालेज अस्पतालों, जिला अस्पतालों, अनुमंडलीय अस्पतालों सहित अन्य अस्पतालों में बड़ी संख्या में डाक्टरों का तबादला और पदस्थापन किया गया है. नए सिविल सर्जन शिवहर, नवादा और किशनगंज में तैनात किए गए हैं.
जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार, एएनएमसीएच गया में ईएनटी के सह प्राध्यापक रहे डॉ राजकुमार चौधरी को किशनगंज का सिविल सर्जन बनाया गया है. जहानाबाद में सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में तैनात डॉ. विनोद कुमार चौधरी को नवादा का सिविल सर्जन बनाया गया है. जबकि जेएलएनएमसीएच भागलपुर में पैथोलॉजी के सह प्राध्यापक डॉ दीपक कुमार को शिवहर का सिविल सर्जन बनाया गया है.
डॉ योगेंद्र प्रसाद मंडल को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, पटना का नया अधीक्षक बनाया गया है. दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉ अमित कुमार झा को अधीक्षक बनाया गया है. विभाग ने अपर निदेशक स्वास्थ्य और क्षेत्रीय अपर निदेशकों की भी नियुक्ति की अधिसूचना भी जारी की है.
विभाग द्वारा सबसे अधिक 269 सीनियर रेजीडेंट, जूनियर रेजीडेंट और ट्यूटर के पद पर तैनात चिकित्सकों का पदस्थापन किया गया है. कुल 360 चिकित्सकों का तबादला और पदस्थापन किया गया है.सभी चिकित्सकों को अविलंब योगदान करने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी चिकित्सकों के तबादले की सूची में बिहार स्वास्थ्य सेवा, बिहार दंत चिकित्सा सेवा , बिहार चिकित्सा शिक्षा सेवा और आयुष प्रक्षेत्र के चिकित्सक शामिल है.
राजेंद्र नगर स्थित अति विशिष्ट नेत्र विज्ञान केंद्र में लंबे समय से डॉक्टरों की कमी थी. सरकार ने डॉ चंद्रभूषण चौधरी, डॉ राजनाथ सिंह, डॉक्टर धर्मवीर भारती और डॉक्टर निशांत नंदन को राजेंद्र नगर अति विशिष्ट नेत्र विज्ञान केंद्र में तैनाती की है. नीतीश सरकार ने हज यात्रा के पूर्व विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में पदस्थापित 10 डाक्टरों को प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेजने का आदेश भी दिया है.