लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सरकारी स्कूलों का समय शिक्षा विभाग ने बदल दिया है. अपर मुख्य सचिव केके पाठक के विभाग ने बिहार में भीषण गर्मी को देखते हुए यह निर्णय लिया है. इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से पत्र जारी किया गया है.
जारी किए गए पत्र के अनुसार अब स्कूल का समय सुबह छह बजे से 10 बजे तक किया गया है. हालांकि यह भी कहा गया है कि मिशन दक्ष और विशेष कक्षाएं पहले की तरह चलेंगी.
आपको बता दें कि बिहार में चिलचिलाती धूप और हीट वेव के कहर के बीच सरकारी स्कूल खुले हुए हैं. बिहार में भीषण गर्मी के बीच बच्चों का हाल बेहाल है. इस भीषण गर्मी के बीच भी बिहार के सरकारी स्कूल खुले हुए हैं. ऐसे में गर्मी के कारण स्कूली बच्चे रह रहकर बेहोश हो रहे हैं तो टीचर भी गर्मी से त्रस्त हैं. जानकारी के अनुसार बिहार के अलग-अलग जिलों के सरकारी स्कूलों में भीषण गर्मी के कारण अब तक करीब 60 छात्राएं बेहोश हो गयी हैं, जिनका इलाज जारी है.