HomeBiharप्रशांत किशोर को बड़ा झटका, देवेंद्र प्रसाद यादव और मोनाजिर हसन ने...

प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, देवेंद्र प्रसाद यादव और मोनाजिर हसन ने दिया इस्तीफा

लाइव सिटीज, पटना: 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को बड़ा झटका लगा है. पार्टी की कोर कमेटी के दो प्रमुख सदस्य पूर्व सांसद मोनाजिर हसन और पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने इस्तीफा दे दिया है.

इन दोनों नेताओं ने निजी कारण बताते हुए इस्तीफा दिया है. वैसे दोनों अनुभवी नेता हैं. इस तरह इस्तीफा देना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. पूर्व सांसद मोनाजिर हसन आरजेडी और जेडीयू में रह चुके हैं.

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव आरजेडी से जनसुराज में आए थे. हाल ही में राज्य की 125 सदस्य कोर कमेटी का गठन हुआ है. उसमें दोनों नेताओं को जगह दी गई थी. कमेटी संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए बनाई गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments