लाइव सिटीज, दरभंगा : जिले के सिमरी थाना क्षेत्र में हुई घटना ने राजनीतिक और सामाजिक माहौल को गरमा दिया है. सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भोपुरा गांव निवासी युवक को पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
घटना की जानकारी मिलते ही दरभंगा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने देर रात छापेमारी कर 20 वर्षीय युवक को उसके गांव से हिरासत में लिया.
यह घटना बिठौली चौक पर कांग्रेस के एक मंच पर हुई, जहां युवक ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री को अपशब्द कहा था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिमरी थाना में कांड संख्या 243/25 दर्ज किया गया