HomeBiharअश्विनी चौबे ने राहुल गांधी पर किया तीखा हमला, कहा- `वह ओरिजिनल...

अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी पर किया तीखा हमला, कहा- `वह ओरिजिनल गांधी नहीं बल्कि फतिंगा…`

लाइव सिटीज, पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अश्विनी कुमार चौबे ने बक्सर में आयोजित एक निजी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया. अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी के बिहार दौरे के दौरान आरएसएस और भाजपा पर की गई आलोचनाओं का जवाब दिया और कहा कि राहुल गांधी को बीजेपी और आरएसएस सपनों में भी दिखाई देते हैं. उन्होंने राहुल गांधी को ‘ओरिजिनल गांधी’ नहीं बल्कि ‘फतिंगा’ बताया, जो बरसात में आता है, टिमटिमाता है और फिर नष्ट हो जाता है. उनका कहना था कि असली गांधी तो महात्मा गांधी थे, जिनकी आज भी देश में पूजा होती है.

अश्विनी चौबे ने गांधी परिवार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी वंशवाद के जरिए कभी भी सत्ता में नहीं आ सकते. उनका यह भी कहना था कि गांधी परिवार का असली उद्देश्य सत्ता का सुख भोगना है, न कि देश की भलाई. इसके अलावा, अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी की जाति जनगणना को लेकर बदलते बयानों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने इंडी ठगबंधन बनाया था तो वह पूरे देश में जाति जनगणना को लेकर घूम रही थी, लेकिन अब वही लोग इसे लेकर सवाल उठाने लगे हैं.

अश्विनी चौबे ने राहुल गांधी को ‘शुतुरमुर्ग’ की उपमा दी और उनसे उनकी अपनी जाति बताने की अपील की. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी पहले अपनी जाति बताएं, फिर दूसरों की जाति की बात करें.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments